9 अगस्त से 15 अगस्त तक "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम
पिथौरागढ़ 07 अगस्त- शासन के निर्देशों पर जनपद में आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजित होने जा रहे "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने ली बैठक। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ देश की माटी एवं वीरों से जुड़ने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की। बैठक में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी द्वारा पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर जारी शासन के दिशा- निर्देशों से अवगत कराया गया।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शिला फलकम की स्थापना, पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, झंडारोहण व राष्ट्रगान, हर घर तिरंगा एवं मिट्टी यात्रा कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में मिट्टी अथवा मिट्टी का दिया लेकर देश की अखंडता एवं एकता, देश के विकास तथा देश का सम्मान बनाये रखने संबंधी पंचप्रण शपथ ली जायेगी तथा सेल्फी लेकर संबंधित वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
वसुधा वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका बनाई जाएगी जिसमें पौधरोपण किया जायेगा।
वीरों का वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सेना के शहीदों के परिवारों सहित अन्य क्षेत्र के शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जायेगा।
झंडारोहण एवं राष्ट्रगान कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक कार्यक्रम में तिरंगे झंडे का रोहण व राष्ट्रगान गाया जायेगा।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जनपद के सभी संस्थानों व घरों में राष्ट्रीय ध्वज के रोहण हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, ईओ नगर पालिका पिथौरागढ़ राजदेव जायसी सहित विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित